शराब
*Dedicated to friends*
🥃 🥃
मुझे शराब से मोहब्बत नही है
मोहब्बत तो उन पलो से है,
जो शराब के बहाने,
मै दोस्तो के साथ बिताता हूँ।
🥃🥃
शराब तो ख्वामखाह बदनाम है
नज़र घुमा कर देख लो दुनिया मे,
शक्कर से मरने वाले बेशुमार है।
🥃🥃
तौहीन ना कर शराब को कड़वा कह के,
जिंदगी के तजुर्बे शराब से कड़वे होते है।
🥃🥃
करो तब्दील अदालतें मयखानों मे,
सुना है...
नशे मे कोई झूठ नहीं बोलता।
🥃🥃
बर्फ का वो शरीफ टुकड़ा
जाम मे क्या गिरा?
वो भी बदनाम हो गया...
देता जब तक अपनी सफाई,
वो खुद शराब हो गया!!
🥃🥃
ताल्लुकात बढ़ाने हैं तो...
कुछ आदतें बुरी सीख ले गालिब;
ऐब न हो तो लोग 'महफ़िलों' मे नहीं बुलाते।
*🥃सभी मित्रों को समर्पित🥃
🤣😳🤣😳🤣😳🤣
Comments
Post a Comment